Surprise Me!

Vishwa Hindu Parishad करेगा समिक्षा, 'कैसे रोका जाए हिंदुओं का धर्मांतरण?'

2024-07-26 2 Dailymotion

विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक जोधपुर में शुरू होगी उससे पहले विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव बजरंग लाल बागड़ा ने प्रेस वार्ता की और इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य विषय हिंदू धर्मांतरण का है उन्होंने कहा क्रिश्चियन समाज हिंदू महिलाओं और बालिकाओं को धन प्रलोभन देकर क्रिश्चियन बनाकर जो धर्मांतरण किया जा रहा है इसके अलावा मुस्लिम लोग लव जिहाद करके धर्मांतरण करते हैं उसको लेकर के समग्र चर्चा की जाएगी इसको कैसे रोका जाए इस पर भी चर्चा की जाएगी गौ रक्षा पर चर्चा की जाएगी, गौ रक्षक को लेकर एक कठोर कानून बने इसको लेकर के लंबे समय से विश्व हिंदू परिषद मांग कर रहा है, इसको भी आगे बढ़ाया जाएगा विश्व हिंदू परिषद की सेवा कार्य पूरे देश भर में चलते रहते हैं इसको लेकर के भी चर्चा की जाएगी की विश्व हिंदू परिषद के लोगों को किस तरीके से आगे बढ़ाना है और प्रभावी कैसे बनाया जाएगा और विस्तार कैसे किया जाएगा इस पर भी चर्चा की जाएगी।<br /><br />#VHP #VishwaHinduParishad #Conversion #Jodhpur

Buy Now on CodeCanyon