Surprise Me!

Shiv Sena (UBT) नेता Sanjay Raut ने कहा, "नीति आयोग की बैठक में INDIA गठबंधन के सीएम नहीं जाएंगे।“

2024-07-27 2 Dailymotion

नीति आयोग की बैठक पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, " नीति आयोग की बैठक में INDIA गठबंधन के सीएम नहीं जाएंगे। ये लगभग तय हो गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पहले कहा कि वह नहीं जाएंगे, केजरीवाल साहब जेल में है, तेलंगाना सीएम और भी मुख्यमंत्री हैं जो नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि नीति आयोग देश के विकास में समतुल्य नहीं रख रही है, आपने बजट और नीति आयोग के कार्य में ये देखा होगा।"<br /><br />#sanjayraut #nitiayog #maharastra

Buy Now on CodeCanyon