Surprise Me!

NITI Aayog की बैठक में शामिल हुईं CM Mamata ने लगाया उनकी आवाज दबाने का आरोप

2024-07-27 4 Dailymotion

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई जिसमें विपक्ष की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुईं। सीएम ममता ने बैठक से बाहर आने के बाद कहा कि उन्हें इस बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया। दूसरे लोगों को बोलने के लिए 10-12 मिनट दिए गए जबकि उनको बोलने नहीं दिया गया। मैं विपक्ष की ओर से अकेली मुख्यमंत्री थी लेकिन मुझे 5 मिनट में ही बोलने से रोक दिया गया। केंद्र सरकार बंगाल के साथ भेदभाव कर रही है। मैं आगे चलकर किसी बैठक में शामिल नहीं होने वाली। इसके बाद सीएम ममता नीति आयोग की बैठक से वापस बंगाल लौट गईं।<br /><br />#mamatabanerjee #cmmamata #westbengal #nitiaayog #nitiaayogmeeting

Buy Now on CodeCanyon