Surprise Me!

NITI Aayog की बैठक पर सियासत और Agniveer को लेकर Manoj Tiwari ने कही बड़ी बात

2024-07-27 7 Dailymotion

नीति आयोग की बैठक को लेकर हुई सियासत और अग्निवीर योजना के खिलाफ विपक्ष के मुद्दों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नीति आयोग जब किसी राज्य के लिए योजना बनाने का उसको जब पैसा जाएगा तो उससे पूछा जाएगा कि पैसा कैसे खर्च हुआ पश्चिम बंगाल पैसा का हिसाब देने से साफ-साफ मना कर रहा है और आपको पता है पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है ऐसी स्थिति में जो व्यक्ति या जो मुख्यमंत्री अपने राज्य का ध्यान रखेगा वह निश्चित रूप से नीति आयोग के साथ बैठेगा नीति आयोग को कुछ लोग मोदी जी का आयोग समझ लेते हैं मोदी जी को इस देश के लोगों ने प्रधानमंत्री बनाया है ऐसी स्थिति में 48 लाख करोड़ का बजट आया है केवल 26000 करोड़ बिहार को मिल गया 15000 करोड़ आंध्र को मिल गया उसी में इन लोगों का सिर गर्म है इसी में हिसाब किताब नहीं कर रहे हैं। अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी बच्चा भर्ती होगा 4 साल बाद उसको क्या-क्या काम मिलते हैं यह डिसाइड होगा यह अग्निवीर को बदनाम करने में लगे हैं अभी 4 साल क्या 3 साल भी नहीं हुई अग्नि वीर योजना को लागू हुई दो-चार साल पूरा हुए बिना ही बदनाम कर रहा है उसकी नीयत को आप समझ सकते हैं।<br /><br />#manojtiwari #bjp #bjpmp #nitiaayogmeeting #opposition #agniveeryojna #mamatabanerjee<br />

Buy Now on CodeCanyon