Surprise Me!

Varanasi के इस रहस्यमई कुएं का जल पीकर लोगों को मिलती है रोगों से मुक्ति

2024-07-27 67 Dailymotion

धर्म की नगरी काशी अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है। काशी में एक रहस्यमई और अद्भुत कुआँ है जहाँ का जल पीने के लिए लगती है लंबी लाइन। इस कुँए को वैद्य धनवंतरी कुआं कहते हैं। मान्यता है कि भगवान धनवंतरी यहां कई वर्षों तक तपस्या के बाद औषधियां इस कुएं में डाल दीं। तब से कहा जाता है कि इस कुएं का जल पीने से तमाम बीमारियों से लोगों को मुक्ति मिलती है। पुजारी विनय ने बताया कि यहां सभी स्वयंभू शिवलिंग हैं। जिन्हे देखने के लिए असंख्य लोग आते हैं। श्रद्धालु रविन्द्र ने बताया कि इस जल का आयुर्वेदिक महत्व है। श्रद्धालु राजेश ने बताया कि वे सिलीगुड़ी से यहां सिर्फ जल पीने के लिए आए हैं। श्रद्धालु पुष्पा ने बताया कि वैद्य धनवंतरी का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है।<br /><br />#Varanasi #UttarPradesh #Mandir #Temple #Kashi #Banaras #Dhanvantari

Buy Now on CodeCanyon