Surprise Me!

Jitan Ram Manjhi ने कहा, “आरजेडी के शासन में मुख्यमंत्री आवास ही क्राइम का केन्द्र था”

2024-07-27 87 Dailymotion

बिहार की कानून व्यवस्था पर आरजेडी के आरोप पर माँझी ने 2005 से पहले की सरकार पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए जीतन राम माँझी ने कहा कि आरजेडी के शासन में मुख्यमंत्री आवास ही क्राइम का एपीसेंटर था। अभी सहनी जी के पिता जी का मर्डर हुआ। हम बार बार कहते हैं। पहले भी घटनाएं होती थी जिन्हें राफा दफा कर दिया जाता था। सियार अपनी पूंछ कट जाने पर कहता है कि पूंछ ही बेकार थी हर किसी को पूंछ कटा देना चाहिए।<br /><br />#Bihar #JitanRamManjhi #Tejasviyadav #Crime #RJD #BiharPolitics

Buy Now on CodeCanyon