Surprise Me!

Shahzad Poonawala ने कहा, 'देश की राष्ट्रीय राजधानी में तीन भविष्य उजाड़ दिए गए हैं'

2024-07-28 2 Dailymotion

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में हुई तीन छात्रों की मौत पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, देश की राष्ट्रीय राजधानी में तीन भविष्य उजाड़ दिए गए हैं इनकी हत्याओं के लिए कौन जिम्मेदार है? यह घटना नहीं है यह राज्य प्रायोजित हत्याएं हैं. उन्होंने कहा, वहां पर क्लासेस इस प्रकार से कैसे चल रही थी ? ये किसकी अंदेखी थी? स्थानीय लोग ये बताते बताते थक गए की यहां के नालों की सफाई नहीं हुई, लेकिन वो भी नहीं की गई. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा नालों की सफाई करवाई जाए फिर भी नहीं की गई और थोड़ी से बारिश हुई तो दिल्ली पूरी भर गई थी. शहजाद पूनावाला ने कहा, भ्रष्टाचार के कारण इस तरह के अवैध कृत्य और एक्टिविटिस चल रही हैं और इसका खामियाजा दिल्लीवासियों को और देश के अलग अलग हिस्सों से दिल्ली में पड़ने आए हैं उन्हें भरना पड़ रहा है. इसके लिए अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए. <br /><br />#ShahzadPoonawalla #DelhiCrime #RaoIASStudy #DelhiCoachingCentre #AAP #ArvindKejriwal #OldRajendraNagaraccident

Buy Now on CodeCanyon