Surprise Me!

Old Rajinder Nagar कोचिंग सेंटर की घटना को Swati Maliwal ने बताया 'मर्डर'

2024-07-28 4 Dailymotion

ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर की घटना पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, मैं अभी मृतकों के परिवारों से मिली हूं, दोनों ने अपनी बेटियों को खो दिया है। इनमें से एक किसान परिवार है, जिसने अपनी बेटी को सपनों के साथ दिल्ली भेजा था सिर्फ एक सपने के साथ की मेरी बेटी आईएएस ऑफिसर बनेगी, देश का नाम रोशन करेगी और हमारा नाम रोशन करेगी । स्वाति मालीवाल ने कहा, शर्म की बात है कि अभी तक दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री, मेयर और ना ही पार्षद पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आया है। उन्हें यहां आना चाहिए और इनसे माफी मांगनी चाहिए और इन्हें 1-1 करोड़ का मुआवजा दे और जो एफआईआर हुई है उसपर सख्त तरीके से कार्रवाई होनी चाहिए। <br /><br />#RajendraNagarCoaching #DelhiCoachingIncident #UPSCStudents #studentprotest

Buy Now on CodeCanyon