Surprise Me!

Coach Jaspal Rana ने कहा, “Manu की मेहनत का परिणाम मेडल के रूप में हमारे सामने है”

2024-07-28 32 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है। मेडल टैली में शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में देश के लिए पहला मेडल जीता। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर ये कारनामा किया। आईएनएस से ख़ास बातचीत में मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने कहा, बहुत गर्व हो रहा है और मैं सभी का धन्यवाद करता हूं कि जिन्होंने आज के इस अद्भुत क्षण को साकार किया है। मनु ने हर किसी को गर्व करने का मौका दिया है। खासकर तब, जब वो इस ओलंपिक पहली महिला ब्रॉन्ज मेडल विजेता है। यह आसान नहीं है शब्दो में कह पाना वो बहुत शांत और एकाग्रचित्त होकर प्रदर्शन कर रही थी। जिसका परिणाम मेडल के रूप में हमारे सामने है।<br /><br />#ParisOlympics2024 #manubhaker #bronzemedal #jaspalrana #shooting

Buy Now on CodeCanyon