Surprise Me!

Paris Olympics Shooting के फाइनल में चूकीं Ramita Jindal ने IANS को दी प्रतिक्रिया

2024-07-29 2 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन शूटिंग में मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद तीसरे दिन भारत की मेडल की उम्मीदों को उस वक्त झटका लगा जब शूटर रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल में 7वें पायदान पर रहीं। फाइनल मैच के बाद आईएएनएस से बात करते हुए रमिता ने कहा कि यहां से मैंने बहुत कुछ सीखा है, ये मेरा पहला ओलंपिक था। मुझे लगता है कि सबकुछ अच्छा था लेकिन कहीं न कहीं अनुभव की कमी की वजह से मैं अच्छा नहीं कर पाई। अनुभव ही मुझे आगे बढ़ने में मदद करेगा।<br /><br />#ParisOlympics2024 #manubhaker #bronzemedal #jaspalrana #shooting

Buy Now on CodeCanyon