Surprise Me!

हर सेक्टर में Budget में रिकॉर्ड बढ़ोतरी Tax में कटौती करने के बाद की गई है : PM Modi

2024-07-30 1 Dailymotion

बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन सीआईआई की पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले की सरकार के 10 साल की तुलना में हमारी सरकार ने रेलवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है, हाईवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है, एग्रीकल्चर का बजट 4 गुना से ज्यादा बढ़ाया है, और डिफेंस का बजट 2 गुना से अधिक बढ़ाया है । पीएम ने कहा, हर सेक्टर में बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी टैक्स में कटौती करने के बाद की गई है। 2014 में 1 करोड़ रुपये कमाने वाली MSME को अनुमानित कर देना होता है और अब 3 करोड़ लाभ वाली MSME भी इसका लाभ उठा सकती हैं। 2014 में, 50 करोड़ कमाने वाली MSME को 30 प्रतिशत कर देना होता था, आज ये रेट 22 प्रतिशत है। 2014 में कंपनियां 30 प्रतिशत निगम कर देती थीं, आज 400 करोड़ रुपये तक की आय वाली कंपनियों के लिए ये रेट 25 प्रतिशत है।<br /><br /># PM Modi #CII #CIIPostBudgetConference #UnionBudget2024 #CII #budget2024 #pmmodi #narendramodi #modi #budget <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon