Surprise Me!

UP में ‘लव जिहाद’ से जुड़ा नया बिल पास होने पर सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

2024-07-30 19 Dailymotion

यूपी विधानसभा में मंगलवार को पहचान छिपाकर धर्म परिवर्तन करने और ‘लव जिहाद’ कर धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ा नया बिल पास हो गया है। इस बिल में आरोपियों को उम्रकैद का प्रावधान किया गया है। कई नए अपराध भी इसमें जोड़े गए हैं और उन्हें गैर जमानती बनाया गया है। इस नए कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा कि लंबे समय तक फिल्में बनी कि किस तरह से दो लोग एक दूसरे से प्रेम करते थे और कोई विलेन आया उसने उनके प्रेम में बाधा डाली। आज जब भारत की बेटियां बीजेपी के नेताओं को देखती हैं तो उनको वो सारे विलेन दिखाई देते हैं। बीजेपी के नेता अपने कार्यों से आम आदमी के विलेन बन गए हैं। एक डरी हुई सरकार ऊल जुलूल फैसले ले रही है।<br /><br />#UPVidhansabha #lovejihad #religiousconversion #samajwadiparty #yogigovernment #ghanshyamtiwari

Buy Now on CodeCanyon