Surprise Me!

Varanasi में सप्लीमेंट के तौर पर Signature Bridge का होगा निर्माण

2024-07-31 6 Dailymotion

वाराणसी और पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली रेल लाइन मालवीय पुल के साथ एक नया पुल प्रस्तावित किया गया है, जो रेलवे के द्वारा बनाए जाना है। वर्तमान के पुल जिसमें रेलवे ब्रिज और रोड है, इस तरह का यह ब्रिज बनाया जाएगा। लेकिन इस ब्रिज में रोड और रेलवे की लाइन अधिक होगी। जिसकी डिजाइन सिग्नेचर ब्रिज की तरह होगी। रेलवे द्वारा इस ब्रिज का डीपीआर बनाने का काम जारी है डीपीआर तैयार होने के बाद इसका टेंडर जारी किया जाएगा। मालवीय पुल के साथ यह नया पुल सप्लीमेंट के तौर पर होगा। नए पुल बन जाने के बाद भी पुराने पुल पर रेलवे लाइन और रोड यथावत चलता रहेगा।<br /><br />#Varanasi #SignatureBridge #UttarPradesh #Kashi #Banaras #DPR #Connectivity

Buy Now on CodeCanyon