Surprise Me!

Watch Video: ऐतिहासिक सोनार दुर्ग पर विशेष सफाई अभियान, दिखा उत्साह

2024-07-31 101 Dailymotion

स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के उद्देष्य से सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह के निर्देशानुसार सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ थीम पर स्वर्णनगरी के विश्व विख्यात सोनार दुर्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत नगरपरिषद की ओर से दशहरा चौक से प्रारंभ करते हुए दुर्ग परकोटे की मोरियों, अखे प्रोल इत्यादि क्षेत्र में विशेष सफाई की गई। इस दौरान वार्ड पार्षद नेहा व्यास, सीमा गोपा व पूर्व पार्षद अरविंद व्यास, विमल गोपा तथा स्वच्छता कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर महेश व्यास ने भी श्रमदान कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त लजपालसिंह ने बताया कि जैसलमेर का विष्व विख्यात सोनार दुर्ग एक विश्व धरोहर है। नगरपरिषद की ओर से इस प्रकार के सफाई अभियान समय-समय आयोजित किए जाते रहे है, लेकिन आमजन की भागीदारी भी नितांत आवश्यक है।

Buy Now on CodeCanyon