Surprise Me!

Agriculture Minister Aidal Singh Kansana ने मूंग खरीदी की तारीख को लेकर दी प्रतिक्रिया

2024-07-31 119 Dailymotion

कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर कहा किसानों के हित में यह सरकार ने फ़ैसला लिया है। मूंग खरीदी के लिए तमाम मांग थी जिस पर से मैने माननीय मुख्यमंत्री जी आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए किसान हित में उन्होंने बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कुछ किसानों के स्लॉट बुक हो गए थे उपार्जन नहीं हो रहा था। कुछ किसान रह गए थे। आगामी 5 अगस्त तक हमारी सरकार किसानों की मूंग खरीदी का उपार्जन करेगी। मैं अपनी ओर से प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।<br /><br />#AidalSinghKansana #MP #MadhyaPradesh #Farmers #Agriculture #MoongDal

Buy Now on CodeCanyon