Surprise Me!

Rajsthan में अगले एक हफ्ते active रहेगा Monsoon: मौसम विभाग

2024-08-01 14 Dailymotion

दो-तीन दिन तक धीमा पड़ा मानसून राजस्थान में फिर से सक्रिय हो गया है। जयपुर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में इलाकों में अभी धीमी बारिश देखी जा रही है, वह जल्द ही मूसलाधार रूप ले सकती है। इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन की तरफ से सभी जोन के बाढ़ नियंत्रक केंद्रों को समुचित व्यवस्था करने के आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही आमजन को जलभराव से कोई परेशानी न हो, इसके लिए जोन के अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए है।<br /><br />#JaipurRain #HeavyRain #Jaipur #Shekhavati #Monsoon #Humidity #IMD

Buy Now on CodeCanyon