Sanjay Singh met UPSC aspirants: आप सांसद संजय सिंह ने तीन अभ्यार्थियों की दुखद मौत पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि, " मैं अपने सांसद फंड से तीनों के नाम पर एक-एक करोड़ रुपये दे सकता हूं. इसमें MCD का कोई रोल नहीं होगा. इस फंड से लाइब्रेबी बनेंगी.
