Surprise Me!

गर्मी में खूब चले कूलर-एसी, बिल अब मार रहे करंट

2024-08-02 194 Dailymotion

भीलवाड़ा। भीषण गर्मी से बचने को जून- जुलाई में दिन-रात कूलर व एसी चलाने का भार उपभोक्ता अब महसूस कर रहे हैं। अधिकांश घरेलू उपभोक्ताओं के पास गत माह की तुलना में दुगने से अधिक के बिजली बिल आए हैं। ऐसे में कई उपभोक्ता बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत लेकर डिस्कॉम व सिक्योर कार्यालय पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ अजमेर डिस्कॉम का दावा है कि गत साल के मुकाबले इस बार उपभोक्ताओं में बिजली की खपत दुगनी से अधिक हुई है।

Buy Now on CodeCanyon