Surprise Me!

Virender Sehwag ने DPL ट्रॉफी के अनावरण के दौरान कही बड़ी बात

2024-08-02 26 Dailymotion

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और डीपीएल के ब्रांड एम्बेसडर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली में डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली, लीग के चेयरमैन और अन्य लोगों के साथ डीपीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान सहवाग ने कहा कि काश मैं भी 18-19 साल का युवा खिलाड़ी होता तो मैं इस लीग में हिस्सा ले रहा होता क्योंकि जब मैं ग्रो हो रहा था तब ऐसी कोई लीग नहीं हुआ करती थीं लेकिन मेरे बच्चे इस लीग में खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। सभी को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये लीग खिलाड़ियों में छिपे टैलेंट को उभारकर सामने लाएगी।<br /><br />#Delhipremierleague #virendersehwag #dplbrandambassador #ddca #rohanjaitley

Buy Now on CodeCanyon