Surprise Me!

Delhi HC ने Rajendra Nagar कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंपी, UPSC छात्रों ने किया फैसले का स्वागत

2024-08-02 1 Dailymotion

दिल्ली हाईकोर्ट ने ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की जांच सीबीआई को सौंप दी है, फिलहाल इस फैसले से यूपीएससी छात्र सहमत नज़र आ रहे हैं, उनका कहना है कि हम कोर्ट के इस आर्डर का स्वागत करते हैं, हमारे डिमांड में ये भी एक डिमांड थी, सीबीआई जांच होनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारे ग्राउंड लेवल पर दिक्कत इस केस के अंदर है जिसका हल नहीं हुआ हैं और छुपाने की कोशिश की जा रही थी।<br /><br />#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter

Buy Now on CodeCanyon