दिल्ली में आशा किरण शेल्टर होम में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई 14 लोगों की मौत के मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली में आशा की कोई किरण नहीं बची है जिस प्रकार से दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जाने वाले शेल्टर होम आशा किरण में 15 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है। जिसमें अधिकतम 20 से 30 वर्ष की महिलाएं हैं छोटे-छोटे बच्चे हैं। ये दिखाता है कि पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने मौत का बेसमेंट दिया, जिसमें हमारे यूपीएससी के छात्र अपनी जिंदगी गंवा बैठे और अब मौत का शेल्टर होम। इस प्रकार की हत्याएं हुईं ये हत्याएं इसलिए हैं क्योकि इसमें आपराधिक लापरवाही है आम आदमी पार्टी की सरकार की और बड़ा भ्रष्टाचार है।<br /><br />#shehzadpoonawalla #delhishelterhomecase #delhinews #ashakiranshelterhome #bjp<br /><br />
