Surprise Me!

मां कह रही हैं, तुम घर आओ, तुम्हारे लिए खाना बनाऊंगी: Manu Bhaker

2024-08-03 54 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में देश के लिए पहला मेडल जीतकर खाता खोला। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर ये कारनामा किया। आईएनएस से ख़ास बातचीत में मनु भाकर ने कहा कि मैं आज के दिन के लिए दुखी हूं, लेकिन मैंने इस ओलंपिक में बहुत कुछ सीखा है। शूट-ऑफ के दौरान मैं घबरा गई थ। मुझे भारतीय भोजन की बहुत याद आती है। मेरी मां कह रही हैं कि तुम घर आओ, मैं तुम्हारे लिए खाना बनाऊंगी।<br /><br />#ParisOlympics2024 #manubhaker #bronzemedal #manubhaker #shooting

Buy Now on CodeCanyon