Surprise Me!

IANS को Boxer Nishant Dev के कोच Surender ने कहा, ‘हम गोल्ड की उम्मीद कर रहे थे’

2024-08-04 14 Dailymotion

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पेरिस ओलंपिक में भारत के बॉक्सर निशांत देव खेल से बाहर हो गए हैं । निशांत देव के निजी कोच सुरेंदर ने आईएएनएस को बताया की वो इसको आसान समझ रहे थे लेकिन पहला राउंड हमारा रहा लेकिन तीसरा राउंड हमारा नहीं था. उन्होंने निशांत देव के लिए कहा की अभी तो वो बहुत छोटे हैं अभी तो उनकी बहुत लंबी जर्नी है साथ ही कोच सुरेंदर ने कहा, हमारा तो दिल टूटा ही साथ में सभी का दिल भी टूटा है हम गोल्ड की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने बताया की निशांत देव उनके पास कोचिंग के लिए बहुत ही कम उम्र में आ गए थे<br /><br />#BoxerNishantDev #coachSurender #parisolympics2024

Buy Now on CodeCanyon