Surprise Me!

Hariyali Amavashya : भोगिशैल पहाड़ियों में उमड़ा आस्था का ज्वार

2024-08-05 148 Dailymotion

जोधपुर. श्रावणी अमावस्या रविवार को हरियाली अमावस्या के रूप में धूमधाम से मनाई गई। मोहल्ला स्तर पर लोगों ने बसों के माध्यम से भोगिशैल पहाड़ियों में स्थित धार्मिक स्थल परिक्रमा की। श्रावणी अमावस्या पर रातानाडा गणेश मंदिर में दर्शन के बाद भोगिशैल परिक्रमा शुरू की गई, जो रिक्तियां भैरुजी मंदिर, मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर, चौपासनी श्याम मनोहर मंदिर, अरना-झरना, भद्रेशिया, कदमकंडी, बड़ली भैरु मंदिर, बृहस्पति कुंड, बैद्यनाथ, मंडलनाथ, कुण्डली माता, जोगी तीर्थ, दईजर माता, बेरीगंगा धाम, नींबा तीर्थ, मंडोर देवताओं की साल, काला गोरा भैरु, संतोषी माता मंदिर, कागा तीर्थ और शीतला माता मंदिर होते हुए वापस रातानाडा गणेश मंदिर आकर पूर्ण की गई।<br />

Buy Now on CodeCanyon