Surprise Me!

Paris Olympics में भारतीय शटलर Lakshya Sen का मैच देखने पहुंचे फैन्स का जोश हाई

2024-08-05 3 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में भारत का मेडल अभियान सोमवार को बैडमिंटन स्टेडियम में शुरु होने जा रहा है। भारत के शटलर लक्ष्य सेन और मलेशिया के खिलाड़ी जेड जे ली के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए ये मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान स्टेडियम के बाहर भारी तादाद में फैन्स दिखाई दिए। लक्ष्य सेन का मैच देखने आए एक भारतीय फैन ने कहा कि कल का मैच देखा थोड़ा बुरा लगा कि हार गए पर आज ब्रॉन्ज तो पक्का होगा। लक्ष्य सेन से पूरी उम्मीद है कि वो आज मेडल जरूर जीतेंगे। कल थोड़ी गलती हो गई लेकिन आज ब्रॉन्ज तो पक्का आएगा ही।<br /><br />#parisolympics #parisolympics2024 #lakshyasen #badminton #malaysia #badmintonmatch<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon