भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सोमवार को सेना ने अंतरिम सरकार का गठन किया। बांग्लादेश के इस राजनीतिक संकट से उपजे हालातों को लेकर विदेशी मामलों के जानकार डॉ संदीप त्रिपाठी ने कहा कि ये एक सोची समझी साजिश हो सकती है। जो बांग्लादेश पिछले 15 सालों से आर्थिक विकास की राह पर था, जिससे हमारे अच्छे संबंध थे। ट्रेड प्रोसेस आगे जा रहा था। चीन चाहता है कि बांग्लादेश पूरी तरह से कर्ज के जाल में फंस जाए, भारत से उसके संबंध खत्म हो जाएं। ये भारत की सुरक्षा के नजरिए से एक महत्वपूर्ण घटना है।<br /><br />#bangladesh #pmsheikhhasina #indiabangladeshrelations #sheikhhasina #china<br /><br />
