Surprise Me!

Uttarakhand के Almora में पेयजल पाइपलाइन का निर्माण कर ग्रामीणों ने पेश की मिसाल

2024-08-05 44 Dailymotion

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के विकास खंड ताड़ीखेत के गांव सुनियाकोट के ग्रामीण आज भी सड़क मार्ग से वंचित हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बूढ़े, बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ इस गांव के ग्रामीणों ने मिलकर डेढ़ किमी पेयजल लाइन बनाकर गांव में जल आपूर्ति कर एक मिसाल कायम की है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में गांव वालों द्वारा बनाई गई पेयजल पाइपलाइन की चर्चा की थी। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि साल 2021 में सीएम धामी द्वारा काकडी घाट से सुनियाकोट तक की लगभग 3 किलोमीटर लिंक मार्ग रोड की घोषणा की गई थी। लेकीन तब से आज तक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इस लिंक रोड मार्ग का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाए जिससे इस गांव में सब्जी उत्पादन कर रहे लोगों को उनकी मेहनत का उचित दाम मिल सके।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon