Surprise Me!

Bangladesh में तख्तापलट पर पूर्व उच्चायुक्त Veena Sikri ने कही बड़ी बात

2024-08-06 8 Dailymotion

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालातों पर पूरी दुनिया की नजर है। भारत से भी अलग अलग वर्गों के लोगों की प्रतिक्रियाएं इस पर सामने आ रही हैं। बांग्लादेश की पूर्व उच्चायुक्त वीना सीकरी ने इस मुद्दे पर कहा कि आज बांग्लादेश में स्थिति बहुत परिवर्तनशील है। अगर आप कोटा रिफॉर्म मूवमेंट की बात करें तो छात्र और प्रधानमंत्री शेख हसीना एक दूसरे से सहमत थे। प्रधानमंत्री तो छात्रों का समर्थन कर रही थीं। परिस्थितियां तो 15 जुलाई के बाद बदली हैं। जब सड़क पर हिंसा देखने को मिली तब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई सबकुछ देखने को मिला। जब हिंसा शुरू हुई तब इसमें अन्य राजनीतिक दल भी कूद पड़े। 21 जुलाई के बाद कोटा रिफॉर्म मूवमेंट बैकफुट पर चला गया और इस आंदोलन को देश की सियासी ताकतों ने हाइजैक कर लिया।<br /><br />#Bangladesh #sheikhhasina #Bangladeshprotests #bangladeshhighcommission #veenasikri

Buy Now on CodeCanyon