Surprise Me!

Watch Video: बरसात का सितम, चारों ओर पानी ही पानी

2024-08-06 81 Dailymotion

मोहनगढ क्षेत्र में सोमवार को लगभग 12 घण्टे से अधिक समय तक मूसलाधार बरसात हुई, जिसकी वजह से चारों ओर पर पानी ही पानी नजर आ रहा था। चारों ओर पानी के नजर आने से ग्रामीणों में दहशत व भय का माहौल बना रहा। निचले इलाकों में पानी भर गया। कस्बे में कई स्थानाें पर कच्चे मकान धराशायी हो गए। तो कई स्थानों पर घर की चार दीवारी गिर गई। रामपुरा, भील बस्ती, भाट बस्ती, जवाहर नवोदय विद्यालय, विद्यालय के पीछे आई भाट बस्ती सहित कई इलाके पानी से घिर गए। रामपुरा क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए पहुंची जेसीबी मशीन स्वयं ही पानी में समा गई।

Buy Now on CodeCanyon