भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मुझे अभी भी यकीन नही हो रहा है कि मैं वो फाइट हार गया। उस बॉक्सर को मैंने तीन साल पहले हराया था। ये दर्द मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रहा है। प्वाइंट सिस्टम बहुत बेकार हो चुका है। नए स्कोरिंग सिस्टम से बिल्कुल भी खुश नही हूं। अब जज ही तय करते हैं की कौन जीतेगा। ये चीजें नही होनी चाहिए। खिलाड़ी का दर्द और उसके इतने सालों की मेहनत पर कोई गौर नही करता। मैं चाहूंगा कि ऐसे स्कोरिंग सिस्टम में सुधार होना चाहिए।<br /><br />#ParisOlympics2024 #medal #nishantdev #boxing #indianathlete