दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को 15 अगस्त के दिन खुद की जगह आतिशी के तिरंगा फहराने को लेकर लिखे गए पत्र पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधते हुए कहा है अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें, कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी को घोषित करें उसके बाद आतिशी झंडा फहराएं हमें कोई आपत्ति नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने अगर पत्र लिखा है तो मुझे लगता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अगर पत्र ही लिखना था तो विजय नायर का नाम लिखते वही झंडा फहराते। अगर ऐसे ही किसी का नाम लेना है तो अरविंद केजरीवाल विजय नायर या विभव कुमार का नाम ले लेते।<br /><br />#arvindkejriwal #atishi #aapgovernment #delhilg #independenceday #virendrasachdeva #delhibjp<br /><br />