Surprise Me!

Rajsamand: पौधे लगाकर 'हरियालो राजस्थान - एक पेड़ मां के नाम' अभियान का आगाज

2024-08-07 107 Dailymotion

राजसमंद. हरियालो राजस्थान - एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को पुलिस लाइन में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, सभापति अशोक टांक, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ आदि की मौजूदगी में हुआ। आज पुलिस लाइन में कुल 2100 पौधे लगाए जा रहे हैं, और इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने पर्यावरण प्रेमी चेनाराम भील को प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन पर्यावरण को समर्पित कर दिया और 5000 पौधे लगाए। प्रभारी सचिव भाले ने कहा कि यह हरियाली ही है जो धरती मां का श्रृंगार है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नरेगा श्रमिक, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्काउट की टीम, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीसीएफ सुदर्शन शर्मा ने सभी का स्वागत किया और सीडीईओ रविंद्र तोमर ने आभार जताया।

Buy Now on CodeCanyon