Surprise Me!

Vinesh को अयोग्य घोषित करने पर Boxer Vijender Singh ने कहा, ‘भारत के खिलाफ यह किसी तरह की साजिश है’

2024-08-07 3 Dailymotion

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजह अधिक होने के चलते अयोग्य घोषित किए जाने पर बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा, मैंने तीन ओलंपिक में भाग लिया है और मैंने अपने पहलवान दोस्तों से बात की उन्होंने ने भी यही कहा की ऐसा तो नही होता 100 ग्राम अधिक होने पर निकाला जाए. विजेंद्र सिंह ने कहा किसी एथलीट को अयोग्य घोषित करना यह बहुत ही कठिन निर्णय है खिलाड़ी के लिए. उन्होंने कहा, यह पहले कभी नही हुआ है और पहली बार हुआ भी तो भारतीय खिलाड़ी के साथ हुआ है मुझे लगता है की भारत के खिलाफ यह किसी तरह की साजिश है. <br /><br />#vijendrasingh #vineshphogat #parisolympics2024 #wrestling

Buy Now on CodeCanyon