सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, वक़्फ़ संसोधन बिल जो है बिलकुल तीन तालक कानून सुधार जैसा है। जिस तरह से महिलाओं को इससे फायदा हुआ, घर बर्बाद होने से बचे, बिलकुल उस कानून जैसा है। वक़्फ़ संसोधन से दरगाहों के ऊपर जो कब्ज़ा कर रहे है उसे ये कब्जों से बचेंगे। वक़्फ़ बोर्ड के किरायों में सुधार होगा, वक़्फ़ संसोधन बिल मुसलमानों के हित में है।<br /><br />#WaqfBoard #Land #Muslim #Sharia #BJP #DelhiHajCommitee #KashishWaesi
