Surprise Me!

Silver medalist Neeraj Chopra ने IANS से कहा, ‘जो कमी रही उस पर काम करेंगे’

2024-08-09 1 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सीजन के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा को गुरुवार रात रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतने के बाद आईएएनएस से कहा, खेल उतार चढ़ाव होते हैं और जो भी नतीजे आते हैं हमें उन्हें स्वीकार करके आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान देना चाहिए। मैंने अपने देश के लिए मेडल जीता है वो बहुत अच्छी बात है और कमी रही है उस पर काम करेंगे<br /><br />#NeerajChopra #JavelinThrow # SilverMedal #NeerajChopraWonSilver #ParisOlympics2024

Buy Now on CodeCanyon