Surprise Me!

क​िब्रस्तान में दादी की कब्र के पास खड्ढा खोदकर छिपाई थी ज्वैलरी व नकदी

2024-08-10 153 Dailymotion

डूंगरपुर<br />कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में सूने मकान में हुई नकदी एवं लाखों रुपए के जेवरात की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही उससे सोने के हार सेट, चैन, पैंडल, लटकन, अंगूठी, सोने के सिक्के, मोती सहित 18 आइटम व नकदी बरामद की है। चोरी की गई सामग्री कब्रिस्तान में आरोपी ने अपनी दादी की कब्र के पास खड्ढा खोदकर छिपाई थी। कुल बरामद ज्वैलरी की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

Buy Now on CodeCanyon