Surprise Me!

SC/ST कोटे में क्रीमी लेयर लागू नहीं करने के फैसले का JDU ने किया स्वागत

2024-08-10 23 Dailymotion

केंद्रीय मंत्रपरिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में एससी एसटी कोटे में क्रीमी लेयर लागू नहीं करने के फैसले का सरकार की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने स्वागत किया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार महादलित की श्रेणी बनाकर ये काम पहले ही कर चुके हैं। वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है और उनको आरोप मुक्त नहीं किया गया है। जबकि वक्फ बोर्ड के मामले पर उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के लिए जेपीसी गठित की गई है जिसको भी JPC जिसको भी अपनी बात रखनी है, वो वहां रख सकते हैं।<br /><br />#modicabinetmeeting #scstquota #sanjayjha #jdu #manishsisodia #waqfboard

Buy Now on CodeCanyon