Surprise Me!

Manish Sisodia को जमानत पर BJP नेता Tarun Chugh ने साधा निशाना

2024-08-10 16 Dailymotion

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आईएएनएस से बात करते हुए मनीष सिसोदिया की जमानत पर कहा कि मनीष सिसोदिया 10 लाख की बेल पर छूटे हैं, हफ्ते में 2 दिन हाजिरी लगानी पड़ेगी। दो इंडिपेंडेंट गारंटर खड़े करने पड़ेंगे और आप उसको विजय बता रहे हैं, असल में धोखाधड़ी, जालसाजी, भ्रष्टाचार के केस में पूरी तरह है लिप्त हैं एक-एक सबूत है कहां से पैसा आया और कहां गया किसने पैसा दिया किसने लिया तार जुड़े हैं दिल्ली से, हैदराबाद, हैदराबाद से गोवा और गोवा से पंजाब एक नेक्सस बनाकर लूटने का काम किया गया। अगर अदालत उस पर कार्रवाई कर रही है तो वह आजाद है कार्रवाई करने के लिए लेकिन कितनी बेशर्मी है कि आप शर्त पर बाहर आए हैं, जमानत पर हैं अभी दोषमुक्त नहीं हुए और उसे विजय की तरह दिखाया जा रहा है।<br /><br />#bjp #nationalgeneralsecretary #tarunchugh #manishsisodia #aamaadmiparty

Buy Now on CodeCanyon