Surprise Me!

चुनाव के समय राजनीति से प्रेरित था फ़र्जी शराब घोटाला: Bhupesh Baghel

2024-08-10 10 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल कहा कि हमने इस पूरे मामले को लेकर सवाल खड़ा किया था लेकिन इस पर ना ही विधानसभा में कोई जवाब आया ना ही प्रेस के माध्यम से, यह लोग शराब घोटाला बोल रहे हैं। यह शराब घोटाला है तो जो होलोग्राम सप्लायर है अभी तक होलोग्राम भी वही सप्लाई कर रहा है। वही शराब ठेकेदार हैं जो अब तक शराब बेच रहे हैं। वही प्लेसमेंट एजेंसी भी है उसमें अब तक कोई तो बदला नहीं है। या तो सब कुछ राजनीति से प्रेरित था लोगों को बदनाम करने के लिए था। या फिर इसमें सरकार भी लिप्त है। 8 महीने से भी वही काम कर रही है। ईडी वालों को भी अभी जो सरकार में लोग बैठे हैं उनसे पूछताछ करना चाहिए।<br /><br />#Chattisgarh #Congress #BhupeshBaghel #CM #Raipur #RSS #Adivasi #Naxal

Buy Now on CodeCanyon