Surprise Me!

हाल ए कॉमर्स कॉलेज: हादसों का कॉलेज, हेलमेट लगाकर स्टूडेंट्स ने की पढ़ाई

2024-08-11 77 Dailymotion

राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है। महाविद्यालय की ऐसी कोई दीवार शेष नहीं बची, जिससे प्लास्टर न उखड़ा हो और ऐसा कोई कक्षा-कक्ष नहीं बचा, जिसकी छत न टपकती हो। महाविद्यालय के भीतर के छज्जे बारिश में ढह चुके है। एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्रतिकात्मक विरोध स्वरूप छात्रों से हेलमेट पहनाकर कक्षा में बैठाया और पढ़ाई करवाई।

Buy Now on CodeCanyon