देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस पर्व को 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 9 अगस्त से हो चुकी है, जो अगले 6 दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पिछले साल भी सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था। लखनऊ विधानभवन पर इशरत ख़ातून के हाथ का बना तिरंगा लहराएगा। दिन रात कड़ी मेहनत से देश के लिए झंडे तैयार करने पर इशरत ख़ातून उत्साहित हैं। इशरत ख़ातून के साथ सरला, विभा भी झंडे तैयार कर रही हैं।<br /><br />#HarGharTiranga #Lucknow #15August #IndependenceDay #Bharat #India #Tricolour