Surprise Me!

फसलों की नई किस्मों के लॉन्च होने पर महिला किसान ने कही बड़ी बात

2024-08-11 20 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली जैव सशक्त किस्में जारी की। इस मौके पर उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की। यहां देश के अलग अलग हिस्सों से आए किसान पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान एक महिला किसान ने कहा कि पहले हमारे किसान मोटे अनाज उगाते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया था। अब नई किस्में लॉन्च की गई हैं, ताकि दिखाया जा सके कि किसान कम समय में उनसे कैसे आय अर्जित कर सकते हैं।<br /><br /><br />#Pmmodiagriculture #pmnarendramodi #farmers #farmernews #agriculturenews #agricultureindia #IndiaAgriculturalResearchInstitute

Buy Now on CodeCanyon