Surprise Me!

Pakistan के Arshad Nadeem गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहुंचे अपने गांव

2024-08-11 9 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम रविवार को अपने गृहनगर पंजाब प्रांत के जिला खानेवाल में मौजूद मियां चन्नू गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आज मैं वतन वापस आया हूं तो पाकिस्तान की कौम की खुशी देखकर मुझे भी बहुत खुशी हो रही है। मैंने जो मेहनत की अल्लाह ताला ने उसका फल मुझे दिया है। मेरे लिए सबने दुआ की तो मैंने ओलंपिक में अच्छा किया इसी तरह मेरे लिए दुआ करते रहें ताकि पाकिस्तान का नाम पूरी दुनिया में ऐसे ही रोशन होता रहे।<br /><br />#parisolympics2024 #parisolympic #javelinthrow #goldmedal #arshadnadeem #pakistan<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon