Surprise Me!

120824_ED_ABT_CM NAYAB SAINI yt

2024-08-12 1 Dailymotion

युवा दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है, मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा, मेडल लाने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम हमारी सरकार करती है। गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी को हमारी सरकार 6 करोड़ रुपये देकर सम्मानित करती है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ा सकते हैं। सीएम नायब ने कहा, लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी देश प्रदेश का भविष्य भी उतना उज्जवल होगी. मैं युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बधाई देता हूं आपकी भागीदारी राजनीति में वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर देगी । उन्होंने कहा युवाओं से आग्रह है की आप राजनीति में मुखर हो कर के प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे ।

Buy Now on CodeCanyon