समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव ने नवाब सिंह यादव पर रेप के आरोप के सवाल पर कहा कि कौन नवाब सिंह यादव! वो समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे, हैं नहीं। जब नवाब सिंह गिरफ्तार हुए तो कौन से नेता पहुंचे उन्हें बचाने के लिए? बीजेपी के नेता अपने आप और अपने संसाधन को बचाने के लिए भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी ऐसी किसी मामले का सपोर्ट नहीं करती। बीजेपी इस मामले में अगर कठोर कार्रवाई नहीं करती तो उसकी इसमें संलिप्तता मानी जाएगी। हमारी पार्टी ने इस बात को रखा है कि अगर हमारी पार्टी के किसी नगर अध्यक्ष का डीएनए टेस्ट करा ले और अगर वो पाए जाते तो अपराधी को छोड़ा न जाए।<br /><br />#Manoj Yadav #BJP #Delhi #AkhileshYadav #UpPolitics #NawabSinghYadav
