Surprise Me!

Hindenburg Report मामले में BJP नेता Gourav Vallabh ने Congress को घेरा

2024-08-12 39 Dailymotion

बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास रहा है कि देश के हितों से ज्यादा उनको विदेशी हितों की चिंता रहती है। चाहें कांग्रेस पार्टी के संस्थापक एओ ह्यूम को ले लीजिए, चाहें कांग्रेस पार्टी का गुप्त समझौता चायनीज कम्यूनिस्ट पार्टी से हुआ हो वो ले लेजिए, जॉर्ज सोरोस जैसे लोगों से गुप्त मीटिंग को लेकर ले लीजिए और चाहें वो हिंडनबर्ग रिपोर्ट को ले लीजिए। कांग्रेस पार्टी कभी देश के हितों के साथ नहीं खड़ी होती है विदेशी लोगों के विदेशी ताकतों के हितों के साथ खड़ी होती है और आज ये विदेशी ताकतें चाहती हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था की गति को रोका जाए भारतीय पूंजी बाजार को रोका जाए।<br /><br />#gauravvallabh #bjp #hindenburg #hindenburgreport #congress #georgesoros<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon