Begusarai News: बिहार के बेगूसराय ज़िले में 9 अगस्त को की रात में हुए हत्यकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में संलिप्त युवक को पुलिस ने काबू कर लिया है। वहीं घटना में इस्तेमाल बास का लट्ठा, धारदार चाकू और खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला क्या है? <br /> <br />बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में 09 अगस्त की रात में ठठा रसीदपुर गांव में हुई हत्या मामले में मीरा देवी ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। आवदेन के आधार पर बछवाड़ा थाना में कांड संख्या-301/24 दिनांक 10.08.24 धारा-103 (1)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। <br /> <br /><br /> ~HT.95~