Surprise Me!

Patna के AIIMS में भी डॉक्टरों ने ओपीडी सुविधा की ठप, इमरजेंसी सेवा जारी

2024-08-13 6 Dailymotion

बिहार: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद बिहार के डॉक्टरों में गुस्सा सातवें आसमान पर है, खास कर पटना के लगभग सारे सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों के साथ सीनियर डॉक्टर भी सड़क पर अपना विरोध जता रहे हैं। अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इन डॉक्टरों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल लोगों को फांसी दी जाए ताकि आगे से महिला डॉक्टरों के खिलाफ ऐसी घटना ना हो सके। पटना के सभी बड़े सरकारी अस्पताल मसलन PMCH, IGIMS, AIIMS में ओपीडी सुविधा बिल्कुल ठप कर दिया गया है। सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल रखी गयी है।<br /><br />#Patna #Kolkata #kolkataRapeCase #WB #MamtaBanerjee #Protest #DoctorsProtest #Protests #medical #OPD #PAtnaOPD #OPDstopped #MedicalEmergency #Bengal

Buy Now on CodeCanyon