Surprise Me!

Delhi के LG VK Saxena ने आयुर्वेदिक डिस्पेन्सरी का उद्घाटन कर कही बड़ी बात

2024-08-13 46 Dailymotion

मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एनडीएमसी चेस्ट पॉलिक्लिनिक में आयुर्वेदिक डिस्पेन्सरी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि आज इस पॉलिक्लिनिक का उद्घाटन हुआ है। ये बहुत सुंदर बनाया गया है। धीरे-धीरे लोगों का रुझान आयुर्वेद की तरफ बढ़ रहा है। ये एक अच्छी शुरुआत है मैं यह समझता हूं कि आज जो क्लीनिक बना है बहुत अच्छा है अच्छे डॉक्टर हैं। दिल्ली के जो लोग हैं वह आयुर्वेद से जुड़ना चाहते हैं। ये उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा जरूरी है एलोपैथिक मेडिसिन का जो बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उसको कैसे कम किया जाए।<br /><br />#vksaxena #delhinews #delhilg #lgvksaxena #ayurvedicdispensary #ayurvedicpolyclinic

Buy Now on CodeCanyon