Surprise Me!

MR Rangaswami ने IANS से बताया, ‘PM Modi के पास Vision और Passion दोनों है’

2024-08-14 1 Dailymotion

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी एवं निवेशक एमआर रंगास्वामी से जब आईएएनएस ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात का अनुभव कैसा रहा? इसपर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मिलना एक अच्छा अवसर था, पिछले साल जब वो अमेरीका आए थे तब भी मैं उनसे मिला था। पीएम मोदी से मिलना अपने आप में एक ऊर्जा देता है। पीएम मोदी के पास एक बड़ा लक्ष्य है और काफी पैशनेट भी हैं वो अपने काम के प्रति।<br /><br />#USA #IndiaUSA #Diplomates #UnitedStatesAmerica #Diaspora #IndianDiaspora #PMModi #PrimeMinisterModi<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon